अमित शाह सबसे पावरफुल मंत्री
मोदी कैबिनेट 2.0 में शामिल होने वाले चेहरे में सबसे पावरफुल चेहरा अमित शाह का रहा, जिन्हें गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया। इससे पहले शाह के पास केंद्र सरकार में किसी भी मंत्रालय का अनुभव नहीं था। हालांकि, अमित शाह ने कैबिनेट में शामिल होते ही कई ऐसे अहम फैसले लिए जिन पर लंबे अरसे से कोई भी सरकार हाथ डालने से कतराती रही है। जम्मू-कश्मीर में 370 को खत्म करने का मामला रहा हो या फिर आतंकवाद के खिलाफ UAPA जैसा कड़ा कानून या फिर सीएए में संसोधन करने की बात हो, अमित शाह ने बखूबी करके दिखाया है। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून लाना हो या फिर जेड प्लस सेक्योरिटी में बदलाव करने का कानून लाना हो। अमित शाह ने इन सभी कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। जिसके कारण वह सुर्खियों में रहें।