सुबह 10:30 बजे रकुल प्रीत सिंह पूछताछ के लिए NCB कार्यालय पहुंची। गुरुवार को, उसने NCB से कोई समन प्राप्त करने से इनकार कर दिया। बाद में NCB के अधिकारी समन जारी करने के लिए उनके घर पहुंचे।
सुबह 9:40 बजे, रकुल प्रीत सिंह एनसीबी कार्यालय पहुंचने के लिए अपने घर से निकली। NCB के सूत्रों के अनुसार, रिया ने NCB को दिए बयान में ड्रग में रकुल प्रीत के शामिल होने की बात भी कबूल की।