नई दिल्ली. महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग तूफान ने दस्तक दे दी है। तूफान के असर से वहां जोरदार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं। वहीं, लोगों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र में लगभग 40 हजार से अधिक लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। जबकि गुजरात में भी लगभग 80 हजार लोगों को राहत शिविर में रखा गया है। वहीं, स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। निसर्ग तूफान ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश में भारी तबाही मचाने वाले 'अम्फान' से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब निसर्ग भी लगभग उतनी ही ताकत के साथ आ रहा है। भयंकर चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई थी। अकेले पश्चिम बंगाल में इससे 13 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका जताई गई है। जबकि 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। आइए देखते हैं ये तूफान किस प्रकार से भयंकर तबाही मचा कर जाते हैं......