कहीं उड़े छत तो कहीं पूरा पेड़ ही उखड़ गया, प्लेन तक हिलने लगे...ऐसी थी महाचक्रवात अम्फान की तबाही

नई दिल्ली. महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग तूफान ने दस्तक दे दी है। तूफान के असर से वहां जोरदार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए हैं। वहीं, लोगों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र में लगभग 40 हजार से अधिक लोगों को तटीय इलाकों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। जबकि गुजरात में भी लगभग 80 हजार लोगों को राहत शिविर में रखा गया है। वहीं, स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। निसर्ग तूफान ने 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से महाराष्ट्र और गुजरात की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले पिछले दिनों पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश में भारी तबाही मचाने वाले 'अम्फान' से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब निसर्ग भी लगभग उतनी ही ताकत के साथ आ रहा है। भयंकर चक्रवाती तूफान अम्फान ने भारी तबाही मचाई थी। अकेले पश्चिम बंगाल में इससे 13 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका जताई गई है। जबकि 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। आइए देखते हैं ये तूफान किस प्रकार से भयंकर तबाही मचा कर जाते हैं......

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 7:01 AM IST / Updated: Jun 03 2020, 12:50 PM IST
113
कहीं उड़े छत तो कहीं पूरा पेड़ ही उखड़ गया, प्लेन तक हिलने लगे...ऐसी थी महाचक्रवात अम्फान की तबाही

तूफान आने से पहले ओडिशा के समुंद्र किनारे की तस्वीरें। जब तूफान 160-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था।

213

अम्फान तूफान ने किसी को नहीं छोड़ा था। तूफान के आगोश जो आता गया उसे वह उजाड़ते हुए चला गया। कोलकाता में जगह-जगह पेड़ उखड़ गए थे। गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा था। केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद भी दी थी। 

313

तूफान कितना भयावह था इसका अंदाजा इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है।

413

कोलकाता एयरपोर्ट पर लोगों ने ऐसा पहली बार देखा अम्फान तूफान इतना तेज था कि 40-40 टन के जहाज भी थरथरा रहे थे। उनके पहियों के लिए चोक्स लगाए गए थे जिससे वे हवा में इधर-उधर हिलकर एक दूसरे को नुकसान न पहुंचा दें।

513

तूफान के आगोश में आने से हाबड़ा ब्रिज भी नहीं बच सका। तूफान ने यहां भी अपना तांडव मचाया था।

613

तबाही के तूफान ने कई घरों को उजाड़ दिया था। तूफान के कम होने के बाद अपने उजड़ चुके घर का मंजर देखती महिला।

713

तूफान से बर्बाद हुए अपने घर को फिर से दुरुस्त करता शख्स।

813

अम्फान की भयंकर तबाही का मंजर, तूफान ने गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए थे। 

913

अम्फान कितना भयंकर था, यह तस्वीर उसकी गवाही देती है।

1013

पश्चिम बंगाल में तूफान से पेड़ उखड़कर बस के ऊपर गिर पड़ा। तूफान 160- 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। 

1113

तूफान से पेड़ उखड़कर ऐसे कारों पर जा गिरे।

1213

अम्फान पिछले एक दशक में आए चक्रवाती तूफानों में सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ था।

1313

ओडिशा के बालासोर जिले में अम्फान तूफान की वजह से सड़क पर पेड़ गिर गया। जिसे सड़क से हटाती एनडीआरएफ की टीम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos