नूपुर शर्मा ने सालभर पहले इनसे की थी सगाई, वायरल हो चुकी मंगेतर के साथ PHOTO

Nupur Sharma: बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल, नूपुर पर कथित तौर पर एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। बता दें कि पार्टी ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले एक और भाजपा नेता नवीन जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि कभी बीजेपी की तेजतर्रार प्रवक्ता के रूप में पहचान बनाने वाली नूपुर शर्मा ने पिछले साल जुलाई, 2021 में सगाई की थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 8:20 AM IST / Updated: Jul 04 2022, 11:14 AM IST

17
नूपुर शर्मा ने सालभर पहले इनसे की थी सगाई, वायरल हो चुकी मंगेतर के साथ PHOTO

दरअसल, नूपुर शर्मा ने जुलाई, 2021 में सगाई की थी। उनकी सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता रहे तेजिंदर सिंह बग्गा ने नूपुर शर्मा और उनके मंगेतर की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाइयां दी थी। हालांकि, नूपुर शर्मा के मंगेतर क्या करते हैं, कहां के हैं, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 

27

बग्गा द्वारा ट्वीट की गई सगाई की फोटो में नूपुर शर्मा पीले रंग की साड़ी में नजर आई थीं। उनके साथ उनके मंगेतर भी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। नूपुर के होने वाले पति को लोगों ने उनसे बहस न करने की चेतावनी भी दी थी।

37

बता दें कि 23 अप्रैल 1985 को दिल्ली में पैदा हुईं नुपूर शर्मा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से एलएलएम किया है। नूपुर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था।

47

छात्र संघ के चुनाव में नूपुर शर्मा जीती थीं और बाद में वो दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष भी बनीं। नूपुर शर्मा ने 2015 में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि, इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

57

बता दें कि नूपुर शर्मा इन दिनों अपने एक कमेंट को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने एक लाइव डिबेट के दौरान दिया था। मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मोहम्मद पर कमेंट किया है। हालांकि, नूपुर ने बाद में अपने इस कमेंट के लिए माफी भी मांग ली है। 

67

मुस्लिम संगठनों और कट्टरपंथियों का आरोप है कि नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है। इसके बाद से ही कई संगठनों ने नूपुर का रेप करने और गला काटने तक की धमकियां दी हैं। 

77

कई मुस्लिम संगठनों द्वारा अलग-अलग शहरों में नूपुर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। नूपुर का कहना है कि इस्लामी कट्टरपंथी मेरे परिवार और मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

ये भी देखें : 

 कौन हैं नूपुर शर्मा जिन्हें लेकर मच गया बवाल, आखिर क्यों मुस्लिम कट्टरपंथी दे रहे जान से मारने की धमकियां

नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को BJP ने किया निलंबित, पैगंबर मुहम्मद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos