कहीं नतमस्तक होकर दी श्रद्धांजलि, तो कहीं नेताजी की यादों में डूबे नजर आए PM; 10 Photos में देखें दौरा

कोलकाता. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पूरे देश ने ‘पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प बंगाल के कोलकाता में पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कोलकाता में नेताजी भवन में सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती के मौके पर नतमस्तक होकर  श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी नेताजी के जुड़े सामानों को देखकर उनकी यादों में डूबे हुए भी नजर आए। आईए 10 तस्वीरों में देखते हैं उनका ये दौरा

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 1:46 PM IST
110
कहीं नतमस्तक होकर दी श्रद्धांजलि, तो कहीं नेताजी की यादों में डूबे नजर आए PM; 10 Photos में देखें दौरा

पीएम मोदी असम के बाद कोलकाता पहुंचे। वे सबसे पहले पीएम मोदी करीब 3.30 बजे कोलकाता पहुंचे। सबसे पहले नेताजी भवन का दौरा किया।

210

पीएम मोदी ने नेताजी भवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

310

नेताजी भवन (नेताजी का निवास स्थान) एक इमारत है जो कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस के जीवन के स्मारक और अनुसंधान केंद्र के रूप में बनी हुई है।

410

1909 में बोस के पिता द्वारा बनाए इस घर का स्वामित्व और प्रबंधन नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा किया जाता है और इसमें एक संग्रहालय, अभिलेखागार और पुस्तकालय शामिल हैं। 1941 में नेताजी भवन में गिरफ्तारी से बच गए और बर्लिन भाग गए।

510

इसके बाद पीएम मोदी नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे। यहां उन्होंने इसे बनाने वाले कलाकारों से मुलाकात की और उनसे संवाद किया। 
 

610

इसके बाद पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल गए। यहीं पर एक डाक टिकट जारी किया। इस कार्यक्रम में प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ मौजूद रहे। 

710

विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, आज के ही दिन मां भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था, जिसने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी थी। आज के ही दिन गुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़े होकर कहा था, मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, छीन लूंगा।

810

पीएम मोदी ने कहा, जिस सशक्त भारत की नेताजी ने कल्पना की, आज एलएसी से एलओसी तक यही अवतार दुनिया देख रही। जहां कहीं से भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश की गई। भारत आज मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।

910

पीएम मोदी ने कहा, मैंने अनुभव किया है कि नेताजी का नाम सुनते ही हर कोई कितनी ऊर्जा से भर जाता है। नेताजी के जीवन की ऊर्जा जैसे उनके अंतर्मन से जुड़ गई है। उनकी ऊर्जा, आदर्श, तपस्या, त्याग देश के हर युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। (इस मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल कुछ इस तरह सजा नजर आया।)

1010

इस मौके पर लाइटिंग के जरिए नेताजी से जुड़ीं यादों को दर्शाया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos