पीएम ने कहा, 'मुझे ये भी बताया गया कि इंडियन ब्रीड के डॉग्स भी बहुत अच्छे होते हैं, बहुत सक्षम होते हैं। इंडियन ब्रीड्स में मुधोल हाउंड हैं, हिमाचल हाउंड है, ये बहुत ही अच्छी नस्लें हैं। राजापलायम, कन्नी चिप्पीपराई और कोम्बाई भी बहुत शानदार इंडियन ब्रीड्स हैं। इनको पालने में खर्च भी काफी कम आता है, और ये भारतीय माहौल में ढले भी होते हैं। अब हमारी सुरक्षा एंजेंसियों ने भी इन इंडियन ब्रीड्स के डॉग्स को अपने सुरक्षा दोस्तों में शामिल कर रही हैं। पिछले कुछ समय में आर्मी CISF, NSG ने मुधोल हाउंड डॉग्स को ट्रेन्ड करके डॉग स्क्वाड में शामिल किया गै, CRPF ने कोम्बाई डॉग्स को शामिल किया है।'