मोरबी पुल गिरने से हुई मौतों के बाद स्थिति का जायजा लेने व शोक संवेदना प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहुंचे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले हादसा स्थल पर पहुंचकर हादसा की पूरी व विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी हादसा स्थल देखने के बाद घायलों से मिलने अस्पताल जाने का फैसला किया। घायलों से मिलने के पहले उन्होंने रेस्क्यू में लगी टीमों से मुलाकात की। सैकड़ों जान बचाने वाले इन प्रहरियों का हौसलाआफजाई कर उन्होंने धन्यवाद किया।