मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन(Scott Morrison) से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक और आपसी रिश्ते और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। बता दें कि दोनों देश रीजनल सिक्योरिटी के लिए बने महत्वपूर्ण ग्रुप क्वाड के सदस्य हैं। स्कॉट से मुलाकात के बाद मोदी ने एक tweet किया। इसमें लिखा-अपने अच्च्छे दोस्त से बात करना हमेशा अद्भुत रहा है। हमने वाणिज्य, व्यापार, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर व्यापक विचार-विमर्श किया। बता दें कि दोनों नेता इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले भी कई बार मिल चुके हैं। इससे पहले मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूएस (AUKUS) गठबंधन के साथ आगे बढ़ने की योजना के बारे में जानकारी देने के लिए मोदी को फोन किया था। यह बातचीत 15 सितंबर को टेलीफोन पर पर हुई थी।