बेंगलुरु के केम्पेगोड़ा एयरपोर्ट T-2 की 11 Inside Picture, 11 नवंबर को मोदी करेंगे उद्घाटन

बेंगलुरु(Bengaluru). यह शानदार जगह कोई मॉल नहीं है। ये है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2(Terminal 2 of Kempegowda International Airport) का भव्य नजारा। करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए इस शानदार एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को उद्घाटन करेंगे। T2 के उद्घाटन के साथ, पैसेंजर्स की हैंडलिंग कैपेसिटी के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे। यानी यात्रियों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ा। लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस वर्तमान में 2.5 करोड़ सालाना यात्रियों को हैंडल करने की कैपेसिटी रखता है, लेकिन टर्मिनल-2 के बाद यह कैपेसिटी बढ़कर 5-6 करोड़ यात्री हो जाएगी। देखिए कुछ तस्वीरें और जानिए जानकारी...

Amitabh Budholiya | Published : Nov 9, 2022 5:42 AM IST / Updated: Nov 09 2022, 11:49 AM IST
111
बेंगलुरु के केम्पेगोड़ा एयरपोर्ट T-2 की 11 Inside Picture, 11 नवंबर को मोदी करेंगे उद्घाटन

केम्पेगौड़ा विमानक्षेत्र में रनवे की लंबाई 10800 फीट है। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करीब 4000 एकड़ (1,600 हेक्टेयर) में फैला।
 

211

टर्मिनल 2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी के रूप में साकार करते हुए डिजाइन किया गया है। बता दें कि बेंगलुरु को आईटी कैपिटल के अलावा गार्डन सिटी के रूप में भी जाना जाता रहा है।

311

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 में यात्री किसी खूबूसरत बगीचे जैसा फील करेंगे। यानी प्लेन का इंतजार करते हुए भी यात्रियों को बैचेनी नहीं होगी, बल्कि आनंद आएगा।

411

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 में यात्री 10,000+वर्गमीटर की ग्रीन वॉल्स, हैंगिंग गार्डन्स और आउटडोर गार्डन्स से होते हुए गुजरेंगे। यानी उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि हवाई जहाज तक पहुंचने में कितनी दूरी तय की। 

511

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 पर इन गार्डन्स को स्वदेशी तकनीक( indigenous technology) का उपयोग करके यानी भारत में ही बनाया गया है।

611

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने पहले से ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा( renewable energy) के 100% उपयोग के साथ एक बेंचमार्क स्थापित किया है। 

711

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट देवानहल्ली गांव के निकट शहर के उत्तर में 40 किलोमीटर (25 मील) के उत्तर में स्थित है।

811

यह मई 2008 में ओपन हुआ था। इसका नाम बेंगलुरू के संस्थापक केम्पेगौड़ा के नाम पर रखा गया है। यह एयरपोर्ट कर्नाटक का पहला पूर्ण सौर ऊर्जा(full solar power) वाला हवाई अड्डा है।

911

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट देश में यात्रियों के लिहाज से दिल्ली, मुंबई के बाद तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यह एशिया में 35वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा मना जाता है।

1011

केम्पेगौड़ा का संबंध बेंगलुरु यानी गौरवशाली विजयनगर साम्राज्य से है। विजयनगर साम्राज्य के शासकों ने 14वीं से 17वीं शताब्दी तक शासन किया था।

यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में दिखेगा हिमाचली आर्ट-कल्चर का जलवा, PM मोदी ले जा रहे अपने साथ ये गिफ्ट
 

1111

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्निमल-2 का एक भव्य दृश्य। यह एयरपोर्ट दुनिया के बेहतरीन एयरपोर्ट में शामिल होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें-जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की शपथ ली, 37 साल बाद पिता के बाद बेटा बना CJI

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos