वहीं, विपक्षी दल सीपीएम ने भी नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तंभ के अनावरण के मौके पर पीएम द्वारा की गई पूजा-पाठ पर सवाल उठाए। अशोक चिन्ह हर किसी का प्रतीक है ना कि सिर्फ उनका जो धर्म में आस्था रखते है। इसलिए धर्म को राष्ट्रीय कार्यक्रमों से अलग रखना चाहिए।