नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब हम 3पी मॉडल, यानी सार्वजनिक(Public), निजी (Private) और साझेदारी (Partnership) पर चर्चा करते थे तो मैं सूरत का 4 पी उदाहरण देता था। यानी लोग (People), सार्वजनिक (Public), निजी (Private) और साझेदारी (Partnership)। यह मॉडल सूरत को विशेष बनाता है।