येस बैंक संकट का 'भगवान' पर भी असर, बैंक में फंसे 592 करोड़ रुपए

नई दिल्ली. येस बैंक आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसके चलते बैंक के हजारों ग्राहक अपनी रकम को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं, इस बैंक में पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के 592 करोड़ रुपए जमा हैं। इस वजह से येस बैंक के संकट ने भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों और भक्तों को भी परेशान कर रखा है। यह पैसा 2019 में ही जमा किया गया था। हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी ग्राहक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबके पैसे सुरक्षित रहेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2020 7:41 AM IST

18
येस बैंक संकट का 'भगवान' पर भी असर, बैंक में फंसे 592 करोड़ रुपए
इससे पहले आरबीआई ने येस बैंक (YES Bank) से पैसा निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है। अब ग्राहक एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपए निकाल सकतें हैं। हालांकि, मेडिकल, शादी या पढ़ाई खर्च के मामले में यह राशि 5 लाख रुपए तक की गई है।
28
बैंक में भगवान जगन्नाथ मंदिर के 592 करोड़ रुपए जमा हैं। हालांकि, इसमें से बैंक ने दो चरणों में 18 करोड़ और 34 करोड़ रुपए लौटा दिए हैं। इसके अलावा बैंक ने 28 मार्च तक तीन चरणों में पूरा पैसा देने की बात कही थी।
38
जगन्‍नाथ मंदिर के पास 626.44 करोड़ रुपए की नगदी है। इसमें से 592 करोड़ रुपए येस बैंक में जमा रखा हैं। इसमें से 545 करोड़ रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में हैं। वहीं, 47 करोड़ रुपए एक फ्लेक्‍सी अकाउंट में जमा हैं।
48
यह जानकारी हाल ही में ओडिशा सरकार में कानून मंत्री प्रताप जेना ने विधानसभा में दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि रकम बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर है, इसे खाते में जमा नहीं किया गया।
58
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि यह राशि सुरक्षित है और बिना किसी समस्या के जल्द ही ट्रांसफर हो जाएगा।
68
इससे पहले आरीबीआई ने 30 दिन के लिए येस बैंक के बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। जैसे ही यह खबर सामने आई ग्राहकों को तमाम प्रकार की चिंताएं सताने लगी हैं। ग्राहकों में डर है कि अन्य बैंकों की तरह ही उनका यस बैंक में पैसा डूब ना जाए।
78
इसी के चलते गुरुवार रात से ही यस बैंक की ब्रांचों और एटीएम के सामने लंबी लंबी लाइने लगने लगीं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार और शनिवार को देखने को मिला।
88
सरकार ने साफ कर दिया है कि खाताधारक को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है। सरकार और आरबीआई बैंक को बचाने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं। वहीं, एसबीआई ने भी बैंक के शेयर खरीदने की इच्छा जताई है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos