सार

कर्नाटक के शिवमोगा में राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि वे 'मास रेपिस्ट' को हिंदुस्तान से भागने देंगे। 400 महिलाओं का रेप किया तब भी प्रधानमंत्री ने उसे जर्मनी जाने से नहीं रोका।

शिवमोगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के शिवमोगा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जेडी(एस) के नेता रहे प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने एक मास रेपिस्ट के लिए वोट मांगा। जानकारी होने पर भी उसे जर्मनी जाने से नहीं रोका। उन्होंने मांग की कि पीएम देश की महिलाओं से माफी मांगें।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "प्रज्वल रेवन्ना 400 महिलाओं का रेप करता है, वीडियो बनाता है। ये सेक्स स्कैंडल नहीं है। इसको मास रेप कहा जाता है। स्टेज पर कर्नाटक के सामने प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं। वो कर्नाटक को कह रहे हैं अगर आपने इस रेपिस्ट को वोट दिया तो मेरी मदद होगी। कर्नाटक की हर महिला को मालूम होना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री आपसे वोट मांग रहे थे तो उनको मालूम था प्रज्वल रेवन्ना ने क्या किया था। बीजेपी के हर नेता को मालूम था कि प्रज्वल रेवन्ना मास रेपिस्ट है तब भी उसका समर्थन किया और गठबंधन किया।"

 

 

राहुल गांधी की मांग- महिलाओं से माफी मांगें पीएम

राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री को हिन्दुस्तान की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने एक मास रेपिस्ट को अपने स्टेज पर लाकर उसको समर्थन देने की बात आपसे की। उन्होंने हर महिला का अपमान किया है। इसलिए प्रधानमंत्री को, अमित शाह को, बीजेपी के हर नेता को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। दुनिया के किसी भी नेता ने पहले ऐसा काम नहीं किया होगा। पूरी दुनिया में यह खबर फैली है कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने मास रेपिस्ट के लिए वोट मांगा है। ये बीजेपी की विचारधारा है, गठबंधन की जरूरत थी, सत्ता चाहते हैं तो कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।"

 

 

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि वे 'मास रेपिस्ट' को हिंदुस्तान से भागने देंगे। 400 महिलाओं का रेप किया तब भी प्रधानमंत्री ने उसे जर्मनी जाने से नहीं रोका। उनके पास सारी मशीनरी है, इंटेलिजेंस है, कस्टम है, तब भी प्रधानमंत्री ने इस मास रेपिस्ट को देश से बाहर जाने दिया। ये उनकी गारंटी है। अगर आप भ्रष्ट नेता हो, मास रेपिस्ट हो तो बीजेपी आपकी रक्षा करेगी।”