Tu-160 विमान को उड़ाने के लिए चार क्रू मेंबर की जरूरत होती है। 54.1 मीटर लंबे और 55.7 मीटर चौड़े इस विमान का वजन 118 टन है। यह अधिकतम 275 टन वजन के साथ उड़ान भर सकता है। विमान को चार इंजनों से ताकत मिलती है। इस विमान को सफेद हंस भी कहा जाता है। Tu-160 विमान Kh-55 और Kh-15 क्रूज मिसाइल से लैस है। दोनों मिसाइल हवा से जमीन पर हमला करते हैं। विमान 12 Kh-55 और 24 Kh-15 मिसाइल लेकर उड़ना भर सकता है। इन दोनों मिसाइलों को न्यूक्लियर वारहेड से लैस किया जा सकता है।
मिसाइलों को दो इंटरनल वेपन वे में रखा जाता है। इसके साथ ही Tu-160 40 टन वजन तक बम लेकर उड़ सकता है। Kh-55 का रेंज 2500 किलोमीटर और Kh-15 का रेंज 300 किलोमीटर है। इस विमान की कीमत लड़ाकू विमानों से कई गुणा अधिक है। एक Tu-160 विमान खरीदने के लिए 270 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Indian Railway की सुपर वासुकी: 295 बोगियों को देखिए कैसे खींच रहा सिर्फ एक इंजन, रफ्तार भी देखने लायक