नई दिल्ली. पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (Wresting Federation of India-WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण(sexually exploiting women wrestlers) का आरोप लगाने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की। यह धरना-प्रदर्शन गुरुवार (19 जनवरी) को भी जारी रहने की बात कही गई है। पहलवानों ने पीएम मोदी से मिलने की मांग की है। धरना देने वाले पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक शामिल हैं। करीब 30 पहलवान धरना दे रहे हैं। हालांकि मामला सामने आने के बाद खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से 72 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। डब्ल्यूएफआई को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि यह मामला एथलीटों की भलाई से जुड़ा है, इसलिए मंत्रालय ने इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहा है। इस बीच नए डेवलपेंट में लखनऊ में 18 जनवरी से शुरू होने वाले महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर को भी रद्द कर दिया है। यह भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE) में आयोजित होने वाला था, जिसमें 41 पहलवान और 13 प्रशिक्षक और सहायक कर्मचारी भाग लेते। पढ़िए पूरी डिटेल्स...