विनेश फोगाट ने रोते हुए आरोप लगाया कि नेशनल कैम्प्स में पोस्टेड कुछ कोच वुमन रेसलर्स का सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं। विनेश ने कहा कि कई महिला पहलवानों ने इसकी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। विनेश फोगाट ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हमसे पूछेंगे तो हम इसके सबूत देने को तैयार हैं। विनेश फोगाट के आरोपों को खेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं, तो कुछ तो सच्चाई होगी। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए। विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं, तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा-कोच प्रदीप दहिया