मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इस बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने NDRF की टीम को अभियान चलाना पड़ा। हादसे में 27 लोगों की मौत हुई और 19 लोग घायल बताए जाते हैं। जबकि दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमने कुल 30 फायर टेंडर को भेजा और काम में 125 लोगों को लगाया। हमें रात को 27 शव मिले, कुछ शवों के हिस्से सुबह मिले हैं, जिससे लगता है कि ये 2-3 शव और होंगे। कुल मृतकों की संख्या 29-30 हो सकती है। मुंडका फायर बिल्डिंग एनओसी पर डिवीजनल ऑफिसर, फायर विभाग, दिल्ली सतपाल भारद्वाज ने कहा कि इस इलाके में उचित भवन नहीं थे, इसलिए इस इमारत का NOC नहीं हुआ। इन्हें फायर की तरफ से NOC नहीं मिला।