- Home
- National News
- राहुल भट की हत्या से फूटा आक्रोश, VHP ने पूछा-क्या The Kashmir files को दोहराया जा रहा, अब SPO को गोली मारी
राहुल भट की हत्या से फूटा आक्रोश, VHP ने पूछा-क्या The Kashmir files को दोहराया जा रहा, अब SPO को गोली मारी
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर 32 वर्षीय राहुल भट और उनकी फैमिली की है, जिसे इस्लामिक आतंकवाद ने तहस-नहस कर दिया। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। इस घटना के बाद कश्मीरी पंडितों में आक्रोश है।
राहुल भट की हत्या की निंदा
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा,"मैं राहुल भट्ट पर हुए कायरतापूर्ण हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। ऐसी नृशंस और जघन्य हरकतों का एकमात्र मकसद कश्मीर का माहौल खराब करना है।"
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि टार्गेट किलिंग जारी हैं। उन्होंने कहा- “मैं राहुल भट्ट पर हुए जानलेवा आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं।"
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हत्या कश्मीर में सामान्य स्थिति के झूठे दावों को खारिज करती है। उन्होंने कहा-“उस वीभत्स कृत्य की निंदा करें जहां एक कश्मीरी पंडित लड़के राहुल भट की चदूरा में हत्या कर दी गई थी। एक और जीवन समाप्त हो गया और दूसरा परिवार तबाह हो गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है। ”
जम्मू-कश्मीर में प्रवासी कामगारों व स्थानीय अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, ताकि दहशत का माहौल पैदा हो। पिछले आठ महीनों में कई कश्मीरी पंडितों व प्रवासियों की टार्गेट किलिंग के मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि बीते सालों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। सुरक्षा बलों ने अब कथित अलगाववादी समर्थकों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार कि कम से कम 168 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं, जबकि 75 इस साल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से 21 सीमापार से आए आतंकवादी थे।
राहुल भट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने काजीगुंड में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। वे लगातार हो रही आतंकवादी घटनाओं से आक्रोशित हैं।