Sextortion@One Night Stand: इसके एक कॉल ने कई नेताओं-बिजनेसमैन की नींद उड़ाकर रखी हुई थी, ED की धांसू एंट्री

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय( Enforcement Directorate-ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून( anti-money laundering law) के तहत ओडिशा के कथित सेक्सटॉर्शन मामले(sextortion case of Odisha) में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये का एक घर कुर्क किया है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा, "भुवनेश्वर शहर और उसके आसपास हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन रैकेट की चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग के 3.64 करोड़ रुपये के आलीशान घर को कुर्क किया गया है।" पढ़िए आखिर ये है कौन?
 

Amitabh Budholiya | Published : Jan 12, 2023 6:00 AM IST / Updated: Jan 12 2023, 11:32 AM IST
16
Sextortion@One Night Stand: इसके एक कॉल ने कई नेताओं-बिजनेसमैन की नींद उड़ाकर रखी हुई थी, ED की धांसू एंट्री

ईडी ने कहा कि राज्य पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग और उसके पति (चांद) ने श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा की मदद से हाई प्रोफाइल और अमीर लोगों को हनी ट्रैप करके जबरन वसूली के माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की।

26

शिकायत में कहा गया था कि कपल चोरी-छिपे अश्लील वीडियो बनाकर उनके खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करने की धमकी और ब्लैकमेल कर रहे हैं। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।

36

इससे पहले ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002(Prevention of Money Laundering Act, 2002) की धारा 17 के तहत 56.5 लाख रुपए के दो महंगे व्हीकल भी जब्त किए थे। ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच करने के लिए एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। भुवनेश्वर पुलिस द्वारा दर्ज दो अलग-अलग FIR के आधार पर अर्चना नाग, उसके पति जगबंधु चंद, श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा को आरोपी बनाया है।
 

46

केंद्रीय एजेंसी कुछ वर्षों में कथित ब्लैकमेलर अर्चना नाग, उनके पति जगबंधु चंद और उनके सहयोगियों द्वारा जमा की गई संपत्ति और नकदी की जांच कर रही है। ईडी ने 2017 से 2022 के बीच अर्चना और जगबंधु के बैंक खातों में 2.5 करोड़ रुपये जमा होने का पता लगाया है। मामले की जांच कर रही है।

56

अर्चना नाग कालाहांडी से ताल्लुक रखती हैं। उस पर  अपने पति के साथ मिलकर 2018 से 2022 के बीच कुछ नेताओं और संपन्न लोगों को ब्लैकमेल करके और धमकी देकर 30 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें-मौत नहीं चाहती थी कि बहू Work From Home करे, बेंगलुरु पिलर हादसे को लेकर सास ने बताया एक चौंकाने वाला संयोग

66

भुवनेश्वर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में अर्चना, उनके पति और उनके सहयोगी खगेश्वर को गिरफ्तार किया और अब वे भुवनेश्वर जेल में बंद हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें-Mid-Day Meal में सांप: एक-दो बच्चों ने तो उसे मुंह में ही रख लिया था, तभी परोसने वाली बाई ने देखा और चीख पड़ी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos