नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय( Enforcement Directorate-ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून( anti-money laundering law) के तहत ओडिशा के कथित सेक्सटॉर्शन मामले(sextortion case of Odisha) में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये का एक घर कुर्क किया है। संघीय एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने एक बयान में कहा, "भुवनेश्वर शहर और उसके आसपास हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन रैकेट की चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग के 3.64 करोड़ रुपये के आलीशान घर को कुर्क किया गया है।" पढ़िए आखिर ये है कौन?