मौत भी ढूंढ़ती है बहाना, पढ़िए क्या बोलीं तेजस्विनी की सास: indianexpress की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना की खबर मिलने पर अपनी सुधबुध खो चुकीं तेजस्विनी की सास निर्मला सोलेक ने रोते हुए कहा-“मैंने उसे (तेजस्विनी) वर्क फ्रॉ होम करने के लिए कहा था, लेकिन मेरी बहू नहीं मानी। हमें तब नहीं पता था कि यह हमें इतना महंगा पड़ेगा। प्ले होम से जुड़ने के 10 दिनों के अंदर मेरा पोता नहीं रहा। हमारा जीवन तबाह हो गया है। अगर मैंने दृढ़ता से जोर दिया होता, तो वे जीवित होते।"