बांग्लादेशी समझ तोड़ दिए घर, बाद में पता चला कि वह तो भारतीय हैं, आधार और वोटर कार्ड भी दिखाया

बेंगलुरु. यहां बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों की झुग्गी जानकर जिन लोोगं को घर उजाड़े गए, पड़ताल हुई तो पता चला कि वह तो भारतीय ही हैं। मामला बेंगलुरु के करियामन्ना अग्रहारा का है। यहां बेंगलुरु पुलिस ने म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ अभियान चलाया, जिसके मुताबिक100 उन घरों को तोड़ा जाना था, जहां बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने का शक है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 10:01 AM IST
14
बांग्लादेशी समझ तोड़ दिए घर, बाद में पता चला कि वह तो भारतीय हैं, आधार और वोटर कार्ड भी दिखाया
जब स्थानीय लोगों की झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी गईं। इसके बाद जांच हुई तो पता चला कि यह लोग तो असम, त्रिपुरा और उत्तरी कर्नाटक के रहने वाले हैं।
24
इतना ही नहीं इन सभी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी मौजदू है।
34
इनमें से कुछ के नाम तो एनआरसी की सूची में भी शामिल हैं।
44
जब पुलिस ने इन लोगों की झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ दी तो वे अपने रिश्तेदारों के पास चले गए। हालांकि कई लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया था, लेकिन वे अपने घर नहीं बचा सके।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos