नई दिल्ली. करगिल गर्ल 'गुंजन सक्सेना' एक बार फिर चर्चा में हैं। करगिल युद्ध में अपना लोहा मनवा चुकीं गुंजन सक्सेना पर एक फिल्म बनी है। फिल्म का नाम है 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल।' फिल्म में गुंजन की भूमिका श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी कपूर ने निभाई है। इस फिल्म में गुंजन सक्सेना के जीवन और बहादुरी को दिखाया गया है। इस मौके पर हम आपको भारतीय वायुसेना की जांबाज पायलट गुंजन सक्सेना के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने निहत्थे ही पाकिस्तान की गोलियों और मिसाइलों का सामना किया। बाद में उन्हें कारगिल गर्ल के नाम से जाना गया।