अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू', लव, ड्रग्स और धोखा समेत पूछे जाएंगे ये 30 सवाल

Published : Aug 28, 2020, 02:26 PM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 02:29 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। जांच के 8वें दिन सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड और मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को तलब किया है। इसके अलावा सीबीआई की टीम रिया के भाई शौविक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रिया से सीबीआई कई चरणों में पूछताछ करेगी। इनमें रिया और सुशांत का कनेक्शन, ड्रग्स एंगल, पैसा, परिवार को लेकर पूछताछ की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने 30 सवालों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में लव, ड्रग्स और धोखा समेत ये सवाल शामिल किए गए हैं।  

PREV
16
अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू', लव, ड्रग्स और धोखा समेत पूछे जाएंगे ये 30 सवाल

अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू'
1.  8 जून को आप उनके घर से क्यों चली गईं?
2. क्‍या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे?
3.14 जून को जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी, आप कहां थीं और क्‍या कर रही थीं?
4. सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्‍या आपने उन्हें कोई दवा सुझाई थी?
5. क्‍या आपने सुशांत की किसी डॉक्‍टर से मुलाकात करवाई थी?

26

अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू'
6. सुशांत हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती क्‍यों हुए थे?
7. क्‍या आपने सुशांत की तबीयत के बारे में उनकी फैमिली को बताया था?
8. क्‍या आपने सुशांत के साथ कोई फिल्‍म साइन की थी?
9. क्‍या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था?
10. क्‍या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे फैसले आप ले रही थीं?

36

अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू'
11. सुशांत के साथ आपका रिश्‍ता कैसा था?
12. क्‍या सुशांत की मौत के बाद आपने उनकी फैमिली को फोन किया?
13. क्‍या आप सुशांत की मौत के बाद उनके घर गईं?
14. आप कूपर अस्‍पताल के मुर्दा घर क्‍या करने गई थीं?
15. मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की?

46

अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू'
16. सुशांत के साथ मिलकर एक नई कंपनी क्यों बनाई?
17. लॉकडाउन में आपके घर में आपसे मिलने कौन-कौन आया था?
18. क्‍या सुशांत की बहन से आपका कोई झगड़ा है?
19. आपने सुशांत के साथ रिश्‍ते के बारे में किसे-किसे बताया था?
20. आपने डीसीपी (बांद्रा) को फोन क्‍यों क‍िया था?

56

अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू'
21. आपको क्‍या लगता है सुशांत की मौत कैसे हुई?
22. आप सिद्धार्थ पिठानी से कब मिलीं?
23. आपने सुशांत के घर से स्‍टाफ को नौकरी से क्‍यों न‍िकाला?
24. क्‍या आप पिठानी और सैमुअल मिरांडा के संपर्क में है?
25. यूरोप ट्रिप पर क्‍या हुआ था?

66

अब CBI लेगी रिया चक्रवर्ती का 'असली इंटरव्यू'
26. सुशांत के बैंक अकाउंट से पैसे कहां गए, खर्च हुए तो कहां खर्च हुए?
27. आपने हार्ड डिस्‍क को डिलीट क्‍यों करवाया, उन हार्डडिस्‍क्‍स में क्‍या था?
28. आपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि सुशांत ड्रग्‍स लेते थे, इसके बारे में आपको कब से जानकारी थी और आपने उन्‍हें रोकने के लिए क्‍या किया?
29. क्‍या आपने या आपने भाई ने कभी सुशांत के लिए ड्रग्‍स खरीदे?
30. सुशांत के लिए ड्रग्‍स कौन लाता था, इसके लिए पैसे कौन देता था?

Recommended Stories