Janmashtami 2022: भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी इस साल दो दिन 18 और 19 अगस्त को मनाई जा रही है। हालांकि, उदयातिथि के चलते ज्यादातर लोग इसे 19 अगस्त में ही मना रहे हैं। जन्माष्टमी पर रात 12 बजे देशभर के कृष्ण मंदिरों में धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भारत के सभी इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) मंदिरों में भी कान्हा के जन्मोत्सव की विशेष तैयारियां की गई है। भारत के हर एक बड़े शहर में इस्कॉन मंदिर है। आइए जानते हैं देश के सबसे बड़े और मशहूर 10 इस्कॉन टेम्पल के बारे में।