कभी सुष्मिता तो कभी प्रीति जिंटा का बेटा बनीं...अहसास ने छोटी सी उम्र में की एक्टिंग, अब पहचानना है मुश्किल

नई दिल्ली. भारत में टिक टॉक सहित 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है। टिक टॉक इतना लोकप्रिया ऐप रहा है कि इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में टिक टॉक के जरिए कई कलाकारों ने अपने पहचान बनाई और पैसा भी कमाया। अहसास चन्ना इन्हीं में से एक हैं। हालांकि इन्होंने टिक टॉक से नहीं बल्कि उससे पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकार का रोल करती रही हैं। लेकिन टिक टॉक पर यह भी काफी एक्टिव थीं। अहसास चन्ना की Tiktok ID @ahsaaschanna है। इनके टिक टॉक पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 12:28 PM IST / Updated: Jul 10 2020, 10:45 AM IST
119
कभी सुष्मिता तो कभी प्रीति जिंटा का बेटा बनीं...अहसास ने छोटी सी उम्र में की एक्टिंग, अब पहचानना है मुश्किल

अहसास चन्ना का जन्म मुंबई में 5 अगस्त 1999 को हुआ।

219

अहसास चन्ना के पिता इकबाल चन्ना सिंधी फिल्म निर्माता हैं। मां कुलबीर कौर बडसरन एक टेलीविजन अभिनत्री हैं। 

319
419

अहसास चन्ना ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी। उन्होंने अपनी शुरुआत फिल्म वास्तु शास्त्र से की, जिसमें उन्होंने रोहन, सुष्मिता सेन के बेटे की भूमिका निभाई।

519
619

अहसास चन्ना ने माई फ्रेंड गणेशा में आशू और कभी अलविदा ना कहना में अर्जुन की भूमिका निभाई। 

719
819

टेलीविजन पर अहसास चन्ना ने निखिल सिन्हा की फिल्म देवों के देव ... महादेव में अशोक सुंदरी, भगवान शिव और पार्वती की बेटी के रूप में अभिनय किया। 

919
1019

अहसास चन्ना ने एमटीवी फनाह में धारा की भूमिका भी निभाई, जो 21 जुलाई 2014 से शुरू होकर एमटीवी इंडिया पर प्रसारित होने वाली मिनी टीवी श्रृंखला थी।

1119

विकिपीडिया, फोर्ब्स, आईएमडीबी और विभिन्न ऑनलाइन सोर्सेज के मुताबिक, अहसास चन्ना की नेट वर्थ 20 साल की उम्र में $ 1-5 मिलियन है। 

1219

वह डिज्नी चैनल के शो ओए जस्सी और बेस्ट ऑफ लक निक्की के चौथे सीजन में देखी गई थी।

1319

अहसास ने बचपन में ज्यादातर फिल्मों में लड़की नहीं बल्कि एक लड़के की भूमिका अदा की है।  
 

1419

ये वही अहसास हैं, जो कभी अलविदा न कहना में प्रीति जिंटा के बेटे बने है। 

1519
1619

अहसास ने अक्सर बचपन में लड़के के किरदारों में देखते आए हैं।

1719

सरकार के बैन लगाने के बाद भारत में तमाम इंटरनेट प्रोवाइडर्स ने 59 चीनी ऐप्स के एक्सेस को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करना या हटाना शुरू कर दिया है। 

1819

एप्पल और गूगल ने ऐफ स्टोरेज से भारत में 59 चीनी ऐप्स में से फिलहाल कुछ को हटा दिया है।

1919

गूगल के प्लेस्टोर से फिलहाल टिकटॉक और हेलो जैसे बड़े ऐप्स हटाए गए हैं। जबकि यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, बीगो लाइकी, Mi कम्यूनिटी, वीचैट, क्लब फ़ैक्टरी अभी भी प्लेटस्टोर पर दिख रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos