14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म हो रहा है, क्या ट्रेन और घरेलू उड़ाने शुरू होंगी?

नई दिल्ली. 21 दिन का लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। ऐसे में सबसे जहन में एक ही सवाल है कि क्या लॉकडाउन खत्म होगा? क्या लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेन और फ्लाइट्स चलेंगी? ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जा सकता है। तो फिर ट्रेन का क्या हाल होगा? इसे जानने से पहले बताते हैं भारत में कोरोना की स्थिति क्या है? भारत में कोरोना की बात करें तो 14 अप्रैल सुबह 10 बजे तक कोरोना के 10,543 केस आ चुके हैं। इसमें 8902 एक्टिव केस हैं और 1193 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से 358 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 2334 केस और 160 मौत हुई है। दिल्ली में 1510 केस और 28 मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 1173 संक्रमित और 11 की मौत हुई है।    

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 12:56 PM IST / Updated: Apr 14 2020, 09:54 AM IST

110
14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म हो रहा है, क्या ट्रेन और घरेलू उड़ाने शुरू होंगी?
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले भी खबरें चल रही हैं कि कुछ कंडीशन के साथ कुछ रूट्स पर ट्रेनें चलाई भी जाती हैं तो उनकी क्या कंडीशन होगी?
210
सबसे पहले बताते हैं कि रेल मंत्रालय ने क्या कहा है? दरअसल, रेल मंत्रालय ने इसपर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। रेल मंत्रालय ने साफ कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रा के लिए अब तक कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में निर्णय लेना अभी बाकी है।  
310
ट्रेन सेवाएं शुरू करने के लिए देश के रेल नेटवर्क को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा। रेड जोन में वह जगहे होंगी, जहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। रेड जोन में कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।येलो जोन में वह क्षेत्र रखे जाएंगे जहां पर कोरोना का खतरा तो है, लेकिन बहुत सीमित है। यहां पर सीमित संख्या में ट्रेने चलाई जा सकती है।तीसरा है ग्रीन जोन। ग्रीन जोन में वह क्षेत्र आएंगे जहां पर कोरोना का खतरा ना के बराबर है। यहां पर ट्रेनें पूरी तरह से शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि अभी तक रेलवे ने सिर्फ यह प्लान तैयार किया है अभी इसपर फैसला होना बाकी है।
410
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेग्युलर सर्विस की बजाय देश की स्पेशल ट्रेनों की ही शुरुआत की जाएगी।जनरल क्लास में नहीं होगी यात्राजिन ट्रेनों को शुरू भी किया जाएगा, उसकी सीटों की बुकिंग सिर्फ रिजर्वेशन के जरिए ही होगी। 
510
लॉकडाउन के बाद ट्रेन शुरू होगी तो जनरल क्लास कोच में किसी तरह की यात्रा नहीं होगी। रेलवे ने इसके पीछे वजह बताई कि रिजर्वेशन के जरिए यात्रियों का डिटेल्स आसानी से मिल जाता है।
610
ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं तो मिडिल बर्थ में बुकिंग नहीं होगी। इसके पीछे वजह है सोसश डिस्टेंसिंग। कोरोना वायरस को रोकने के लिए हालात ठीक होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए।
710
ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना नहीं मिलेगा। यात्रियों को खाना खुद ही लाना होगा। स्टेशन पर यात्रियों की थर्मन स्क्रीनिंग होगी। 
810
यात्रियों को चादर, कंबल नहीं दिए जाएंगे। मुंबई, चेन्नै, सिकंदराबाद समेत कई बड़े शहरों में कोरोना के केसों की संख्या देखकर इनके रेड जोन में शामिल होने की पूरी संभावना लग रही है।
910
लॉकडाउन के बाद ट्रेन शुरू की गईं तो स्टेशन पर ट्रेन आने से चार घंटे पहले पहुंचना जरूरी किया जाए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके। 
1010
लॉकडाउन के बाद घरेलू उड़ाने शुरू की गईं तो हो सकता है कि उनकी संख्या बहुत ही कम हो। भीड़ भाड़ से बचने के लिए रिपोर्टिंग टाइम 45 मिनट से बढ़ाकर 2 घंटे किया जा सकता है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos