ट्रेन सेवाएं शुरू करने के लिए देश के रेल नेटवर्क को रेड, येलो और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा। रेड जोन में वह जगहे होंगी, जहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। रेड जोन में कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।येलो जोन में वह क्षेत्र रखे जाएंगे जहां पर कोरोना का खतरा तो है, लेकिन बहुत सीमित है। यहां पर सीमित संख्या में ट्रेने चलाई जा सकती है।तीसरा है ग्रीन जोन। ग्रीन जोन में वह क्षेत्र आएंगे जहां पर कोरोना का खतरा ना के बराबर है। यहां पर ट्रेनें पूरी तरह से शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि अभी तक रेलवे ने सिर्फ यह प्लान तैयार किया है अभी इसपर फैसला होना बाकी है।