मुंबई. कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र में बढ़ता जा रहा है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार 541 हो गई है। साथ ही अब तक 583 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सख्त रूख कायम कर लिया है। उन्होंने सोमवार को सभी जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और उन्हें हर हाल में 31 मार्च तक राज्य को कोरोना मुक्त करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर अफसर को अपना इलाका ग्रीन जोन में लाना होगा, भले चाहे इसके लिए कितनी भी सख्ती क्यों न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि कलेक्टर स्थानीय स्तर पर हर जरूरी फैसला ले सकते हैं, लेकिन कोरोना को नियंत्रित करने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।