नई दिल्ली. फरवरी के पहले हफ्ते तक सर्दी से पूरी तरह निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग(IMD) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत सर्दी की चपेट में बना रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी राज्यों में सर्दी बनी हुई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का असर बना रहेगा। उत्तरप्रदेश में अगले 4 दिनों तक कोल्ड डे रहेगा। skymetweather के अनुसार,29 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance)आने की संभावना है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। भारत के गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिम दिशा से मध्यम हवाएं चल रही हैं।