वेदर रिपोर्ट: सफेद चादर से ढंके पहाड़, देखें कुछ तस्वीरें और जानिए आगे कैसा होगा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली. एक नये पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) चलते सर्दी का असर बना हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मध्य प्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक जा रही है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में है। कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 25 फरवरी की शाम तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश हो सकती है। जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल...

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 3:18 AM IST / Updated: Feb 26 2022, 10:39 AM IST
16
वेदर रिपोर्ट: सफेद चादर से ढंके पहाड़, देखें कुछ तस्वीरें और जानिए आगे कैसा होगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय में आज 24 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फ़बारी और एक-दो स्थानों पर भारी बर्फ़बारी जारी रह सकती है और 25 और 26 फरवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है।

यह तस्वीर उत्तराखंड वन अनुसंधान संस्थान(Uttarakhand Forest Research Institute) के twitter पेज से ली गई है। यह तस्वीर उत्तरकाशी जिले में हरसिल घाटी में बहती गंगा नदी की है।

26

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तरी हरियाणा, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

कश्मीर की ये तस्वीरें जेया के twitter (@Zeya_k1) पेज से ली गई हैं। इसमें लिखा गया-सुप्रभात आप सभी कश्मीर के लिए एक शानदार दिन।
 

36

दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा बर्फ़बारी और एक-दो स्थानों पर भारी बर्फ़बारी हुई। उत्तराखंड में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फ़बारी हुई। दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। और गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश देखी गई। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है।

कश्मीर की ये तस्वीरें The Kashmir Monitor  के twitter (@Kashmir_Monitor) पेज से ली गई हैं। इसमें लिखा गया-गुरुवार को भारी हिमपात के बाद डल झील के आसपास के कुछ दृश्य

46

शिमला की पहली तस्वीर रितिका शर्मा के twitter (@RittuRitika) से ली गई है। दूसरी तस्वीर चरबरा, शिमला(Charabra , Shimla) की है। इसे वेदरमैन शुभम के twitter पेज (@shubhamtorres09) से ली गई है।

एक गांव; 120 घर, पहले 80% लोग करते थे नशा, महिलाओं को बोलने की नहीं थी आजादी, लेकिन अब बदल गया सबकुछ
 

56

कश्मीर की ये तस्वीरें Khabar Urdu  के twitter (@KhabarUrdu3) पेज से ली गई हैं। इसमें लिखा गया-कश्मीर में बर्फबारी के बाद का जीवन।

यह भी पढ़ें-Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ का असर; कश्मीर घाटी में रुक-रुककर बर्फबारी, अभी ऐसा ही रहेगा हाल; देखें PICS

66

यह तस्वीर मनीष के twitter पेज(@WithManish0) से ली गई है। यह तस्वीर लेह-लद्दाख की है। इसमें लिखा गया कि सुबह ऐसी होती है कमाल... सब कुछ सफेद कंबल से ढका हुआ।

यह भी पढ़ें-Air Pollution: मौसम में बदलाव से मिल सकती है प्रदूषण से राहत; भूजल स्तर गिरने से रोकने DDA ने बनाई एक योजना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos