गौतम बौद्ध नगर: गौतम बौद्ध नगर जिले में धुंध की मोटी परत के बीच एक निर्माणाधीन पुल पर मजदूर। यहां वायु की गुणवत्ता अभी खराब है। दिल्ली में मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 11 नवंबर से यहां टेम्परेचर में कमी आएगी। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिल चलता रहेगा। इस बीच दिल्ली में प्रदूषण लगातार खराब कैटेगरी में बना हुआ है।