दरअसल, अर्पिता मुखर्जी कोलकाता के एक लोकल क्लब में मॉडलिंग किया करती थी। जिस क्लब में वो मॉडल थीं, उसके पास ही पार्थ चटर्जी का घर था। बस, यहीं से अर्पिता और पार्थ की जान-पहचान हुई। हालांकि, ये जान-पहचान धीरे-धीरे बढ़ती गई और दोनों अक्सर साथ में दिखने लगे।