Published : Aug 23, 2020, 03:10 PM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 03:18 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात आईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। आतंकी के पास से आईईडी विस्फोटक भी मिला था। आतंकी अबू युसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का है। यहां के तरौला कस्बे में जब यूपी एटीएस ने उसके घर पर छापा मारा तो उसके घर से बम जैकेट, विस्फोटक और भड़काऊ साहित्य मिला है। अब आतंकी की पत्नी ने भी आतंकी के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
आतंकी युसुफ की पत्नी ने बताया, उसका पति लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के सामान (बारूद) लाता था। उसे एक खाली बक्से में रख देता था। हालांकि, युसुफ की पत्नी ने बताया कि उसे ये नहीं पता कि उसने मोबाइल से इसकी ट्रेनिंग ली या कहीं ओर से।
26
युसुफ की पत्नी ने बताया, उसे ये नहीं पता कि ये वह किसके इशारे पर कर रहा था। इतना ही नहीं पत्नी ने दावा किया है कि युसुफ को बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि युसुफ राम मंदिर बनने का बदला लेना चाहता था।
36
पत्नी ने बता, पति उसके ऊपर सख्ती करता था कि वह सामान के बारे में कुछ नहीं बताया। पत्नी ने कहा, मेरे चार बच्चे हैं, मैं इन्हें कहां लेकर जाऊंगी। मुझे बहुत अफसोस है। युसुफ की पत्नी ने पति की गलती माफ करने की अपील की है।
46
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात को धौला कुआं के पास बुद्धा जयंति पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था। आतंकी के पास से दो पिस्तौल और आईईडी मिला था। बम स्क्वायड ने इसे डिफ्यूज किया था। बताया जा रहा है कि आतंकी दिल्ली में हमला करने की फिराक में था। उसने कई जगहों की रेकी भी की थी।
56
अफगानिस्तान से जुड़े हैं तार
पकड़े गए आईएस आतंकी को अफगानिस्तान के खोरासन प्रांत से हैंडल किया जा था। वह भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहा था। वह आईएस के संपर्क में भी था।
66
युसुफ के घर से मिला ये सामान
उत्तर प्रदेश के बलराम पुर में यूपी एटीएस ने युसुफ के घर पर छापा मारा। यहां उसके घर से बम जैकेट, विस्फोटक, भड़काऊ साहित्य और आईएस के झंडे मिले हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.