रोनाल्डो को साइन करने के बाद Al Nassr के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े, जानें कैसा है यह सउदी फुटबाल क्लब?

Al Nassr Football Club. स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले सप्ताह ही सउदी क्लब अल नसर के साथ करार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील करीब 200 मिलियन यूरो में पक्की हुई है। इसके साथ ही रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर बन चुके हैं। रोनाल्डो ने अल नसर के साथ 3 साल का करार किया है और यह वे जून 2025 तक सउदी क्लब अल नसर के साथ जुड़े रहेंगे। यह मिडिल ईस्ट में किसी भी फुटबालर का सबसे लंबा करार भी है। आइए जानते हैं कि क्या है अल नसर...

Manoj Kumar | / Updated: Jan 02 2023, 01:06 PM IST

15
रोनाल्डो को साइन करने के बाद Al Nassr के 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़े, जानें कैसा है यह सउदी फुटबाल क्लब?

क्लब के 25 लाख फॉलोवर्स बढ़े
जब से सउदी फुटबाल क्लब अल नसर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ करार किया है तब से उनके फालोवर्स की संख्या 2.5 मिलियन यानि 25 लाख से ज्यादा बढ़ चुकी है। अल नसर के साथ रोनाल्डो करीब 200 मिलियन यूरो प्रतिवर्ष का करार किया है और वे दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर बन गए हैं।

25

कैसा है सउदी फुटबाल क्लब अल नसर
सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर की नींव 1955 में पड़ी थी और इसका मुख्यालय रियाद में है। यह फुटबाल क्लब रिकॉर्ड 9 बार सउदी डोमेस्टिक लीग जीत चुका है। यह सउदी अरब का सबसे सफल फुटबाल क्लब भी है। यह क्लब 6 बार किंग्स कप, 3 बार क्राउन प्रिंस कप, 3 फेडरेशन कप और 2 सउदी सुपर कप जीत चुका है।

35

1998 में मिली बड़ी सफलता 
अल नसर को पहली बड़ी सफलता 1998 में मिली जब इन्होंने एशियन कप विनर्स कप और एशियन सुपर कप पर कब्जा जमाया। पहले किंग सउद यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेलने वाला यह क्लब अब मॉडर्न मर्सूल पार्क में खेलता है जिसकी दर्शक क्षमता 25 हजार से ज्यादा है। क्लब की बड़ी फाइट स्पेनिश सुपर कप और सउदी अरेबियन ग्रैंड प्रिक्स में हो चुकी है।

45

1955 में हुई थी इसकी शुरूआत
1955 में जायद बिन मुतलाक ने इसकी नींव डाली और 1960 तक यह प्रोफेशनल क्लब बन गया। इसके बाद 1960 में अब्दुल रहमान बिन सउद अल सउद ने इस क्लब पर नियंत्रण कर लिया। तब से सउदी अरब के प्रिंस और शेख प्रेसीडेंशिय एडमिनिस्ट्रेशन के नियंत्रण में इस क्लब का संचालन करते हैं।

55

मसली अल मुआमर हैं प्रेसीडेंट 
साल 2017 से मसली अल मुआमर इसके प्रेसीडेंट हैं। फ्रेंच नेशनल टीम के पूर्व खिलाड़ी रूडी गार्सिया इस वक्त अल नसर के मैनेजर हैं। फुटबाल में टीम के कोच को ही मैनेजर कहा जाता है। अपने समय में रू़डी लीले और सीने के लिए प्रोफेशनल फुटबाल खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें

न्यू ईयर की शाम मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट हुआ यह क्रिकेटर, PHOTOS में देखें कौन है ब्यूटीफुल निधि टापडिया?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos