रोनाल्डो ने क्या कहा
सउदी अरब का फुटबाल क्लब अलनसर पुरूष और महिला फुटबाल के लिए बेहतरीन काम कर रहा है। रियल मैड्रिड के स्टार ने कहा कि हमने हाल ही में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सउदी अरब की टीम के प्रदर्शन को देखा है। इससे पता चलता है कि इनके पास बहुत संभावनाएं हैं और उनका प्रदर्शन फुटबाल को आगे बढ़ाने वाला है। रोनाल्डो ने कहा कि मैंने यूरोपीयन फुटबाल में जो भी सपना देखा, उसे पूरा किया और जीत हासिल की लेकिन अब मैं एशिया में फुटबाल को बढ़ावा देने का काम करूंगा।