कैसा है सउदी फुटबाल क्लब अल नसर
सउदी अरब के फुटबाल क्लब अल नसर की नींव 1955 में पड़ी थी और इसका मुख्यालय रियाद में है। यह फुटबाल क्लब रिकॉर्ड 9 बार सउदी डोमेस्टिक लीग जीत चुका है। यह सउदी अरब का सबसे सफल फुटबाल क्लब भी है। यह क्लब 6 बार किंग्स कप, 3 बार क्राउन प्रिंस कप, 3 फेडरेशन कप और 2 सउदी सुपर कप जीत चुका है।