सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
इंटरनेशनल गोल के मामले में ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई 149 मैचों में 109 गोल के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो 174 मैचों में 103 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री इस लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गए है, जबकि मेसी 12वें नंबर पर हैं।