ज्वाला गुट्टा ने मम्मी संग शेयर की अपनी ये फोटो, लोगों ने कहा- आप तो बहनें लग रहीं

Published : Apr 13, 2020, 06:00 PM IST

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्‍वाला गुट्टा आए दिन सोशल मीडिया पर पर चर्चा में रहती हैं। ज्वाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और वो समय-समय पर देश दुनिया से जुड़ी चीजों पर अपनी राय भी सामने रखती रही हैं। जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता रहा है। हाल ही में ज्वाला ने कहा था कि लोग उन्हें हाफ कोरोना कहकर बुला रहे हैं, क्योंकी उनकी मां चीन से है। ऐसे में ज्वाला ने उन लोगों करारा जवाब दिया है । गुट्टा ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर किया है। जिसमें ज्वाला पिंक साड़ी में हैं वहीं उनकी मां पिंक कुर्ती में नजर आ रहीं है।

PREV
17
ज्वाला गुट्टा ने मम्मी संग शेयर की अपनी ये फोटो, लोगों ने कहा- आप तो बहनें लग रहीं
हालांकि इस बार ट्रोल करने के बजाय लोगों ने ज्वाला का दिल जीत लिया है। लोग तस्वीर देखकर पुछ रहे हैं इन दोनों में से मां कौन है।
27
एक अन्य यूजर अनूप शुक्ल ने लिखा कि आप दोनों बहन दिख रहीं है ना कि मां और बेटी
37
बतादें कि ज्वाला गुट्टा अपने आक्रामक तेवरों के लिए जानी जाती हैं। जब कोई यूजर उन्हें ट्रोल करता है तो तो वो इसका जवाब भी देती हैं।
47
केन्द्र सरकार को लेकर जब ज्वाला टिप्पणी करती हैं तो कई बार लोग उन्हें उनकी मां को लेकर ट्रोल करते हैं। लोग कहते हैं कि मां चीन से हैं इसी कारण से वे केन्द्र सरकार की बुराई कर रही हैं।
57
ज्वाला की मां येलेन चीनी हैं और पिता एम क्रांति भारतीय। इस कारण से उन्हें कई बार ट्रोलर ट्रोल करते हैं।
67
ज्वाला ने 10 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। जब की महज 13 साल की उम्र में ही मिनी नेशनल बैडमिंटन चैम्पियन बन गई थी।
77
बतादें कि गुट्टा 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैम्पियन विजेता रही हैं। साथ ही उन्हें भारत सरकार ने द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।

Recommended Stories