कौन है 17 साल लिंडा जिन्होंने चेन्नई ओपन खिताब पर जमाया कब्जा, देखें इस गॉर्जियस टेनिस स्टार की 10 PHOTOS

Linda Fruhvirtova wins Chennai Open. चेन्नई ओपन 2022 का खिताब जीतने वाली क्रेच रिपब्लकि की लिंडा फ्रुहवीरटोवा खेल की युवा सनसनी हैं। महज 17 साल की लड़की लिंडा ने चेन्नई ओपन 2022 का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया है। चेक गणराज्य की रहने वाली यंग लिंडा चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के एकल फाइनल में नंबर 3 की खिलाड़ी सीड मैग्डा लिनेट को 4-6 6-3 6-4 से हराकर अपना पहला टूर खिताब जीता है। बीच में 17 वर्षीय लिंडा निर्णायक मुकाबले में 1-4 से पिछड़ रही थीं लेकिन वहां से जबरदस्त वापसी करते हुए लिंडा ने यह खिताब जीत लिया। इन 10 तस्वीरों में देखें आखिर कौन हैं लिंडा फ्रुहवीरटोवा... 


 

Manoj Kumar | Published : Sep 19, 2022 6:04 AM IST / Updated: Sep 19 2022, 11:58 AM IST
110
कौन है 17 साल लिंडा जिन्होंने चेन्नई ओपन खिताब पर जमाया कब्जा, देखें इस गॉर्जियस टेनिस स्टार की 10 PHOTOS

WTA चेन्नई ओपन का खिताब लिंडा के नाम
क्रेच गणराज्य की रहने वाली लिंडा फ्रुहवीरटोवा ने चेन्नई ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 3 की खिलाड़ी को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। महज 17 साल की इस खिलाड़ी को टेनिस की नई सनसनी कहा जा रहा है।

210
सीएम स्टालिन ने दी ट्रॉफी
चेन्नई में रविवार को डब्ल्यूटीए चेन्नई ओपन 2022 टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल मैच लिंडा ने जीत दर्ज की। पुरस्कार वितरण समारोह में चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुविर्टोवा को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की। 
310

सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
लिंडा ने दुनिया की 24 नंबर की एलिस मर्टेंस और 16 नंबर की प्लेयर विक्टोरिया अजारेंका को हराकर मियामी में चौथे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। मारिया शारापोवा और तातियाना गोलोविन ने 2004 में 16 साल की उम्र में यह कारनाम किया था। 

410

फ्रांसीसी प्लेयर को हरा चुकीं लिंडा
इससे कम यानी 15 की उम्र में लिंडा फ्रुहविर्टोवा ने मोनास्टिर में आईटीएफ डब्ल्यू15 टूर्नामेंट में अपना पहला पेशेवर एकल खिताब जीता था। तब उन्होंने फाइनल में फ्रांसीसी महिला मैनन आर्कांगिओली को हराया था। 

 

510

2019 में जीती जूनियर प्रतियोगिता
लिंडा फ्रुहरविटोवा ने 2019 में लेस पेटिट्स अस में जूनियर खिताब जीता था। फ्रांस के तारबेस का यह प्रतिष्ठित जूनियर प्रतियोगिता है। तभी से दुनिया लिंडा की प्रतिभा को पहचानने लगी थी। इसके बाद से लिंडा ने कई मैच जीते हैं।

610

चेक गणराज्य में हुआ जन्म
चेक गणराज्य में लिंडा का जन्म 1 मई 2005 को हुआ था। इनकी छोटी बहन ब्रेंडा का जन्म 2007 में हुआ। वह भी एक टेनिस खिलाड़ी है। लिंडा और ब्रेंडा दोनों बेहतर टेनिस खेल रही हैं। 

710

बेहद स्मार्ट हैं लिंडा
चेक गणराज्या की टेनिस प्लेयर लिंडा देखने में भी बेहद स्मार्ट हैं और वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं। लिंडा की फैन फालोइंग भी काफी ज्यादा है लेकिन वे अपने खेल पर ज्यादा फोकस करती हैं। 

810

गॉर्जियस प्लेयर हैं लिंडा
टेनिस की सुपर सनसनी बनने की राह पर चल रहीं लिंडा फ्रुहरविटोवा को गॉर्जियस प्लेयर का भी खिताब मिला है। वे इस समय दुनिया की 3 नंबर की खिलाड़ी को हराकर रैंकिंग में उपर चढ़ने वाली हैं। 

910

पहला टूर खिताब जीता
यंग लिंडा चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट के एकल फाइनल में नंबर 3 की खिलाड़ी सीड मैग्डा लिनेट को 4-6 6-3 6-4 से हराकर अपना पहला टूर खिताब जीता है।

1010

जीता चेन्नई ओपन का खिताब
चेन्नई ओपन 2022 का खिताब जीतने वाली क्रेच रिपब्लकि की लिंडा फ्रुहवीरटोवा खेल की युवा सनसनी हैं। महज 13 साल की लड़की लिंडा ने चेन्नई ओपन 2022 का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos