सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
लिंडा ने दुनिया की 24 नंबर की एलिस मर्टेंस और 16 नंबर की प्लेयर विक्टोरिया अजारेंका को हराकर मियामी में चौथे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। मारिया शारापोवा और तातियाना गोलोविन ने 2004 में 16 साल की उम्र में यह कारनाम किया था।