विश्व की नंबर तीन बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने शुरुआत से ही सिंधु की तुलना में अच्छी और तेज दिखीं और केवल 17 मिनट में पहला गेम 21-13 से आसानी से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने धैर्य दिखाया, लेकिन अकाने ने सिंधु को खेल में वापस न आने देने के लिए ऊर्जा और लय बनाए रखी।