पीवी सिंधु की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। वो अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा, पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन, जेबीएल, मूव, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, बूस्ट और दूसरे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुकी हैं। फॉर्ब्स ने उन्हें भारत की मोस्ट मार्केटेबल वुमंस प्लेयर भी बताया था।