स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं पीवी सिंधु, कमाई में देती हैं इस टॉप क्रिकेटर को टक्कर

PV Sindhu Won Singapore Open Final: भारत की बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने रविवार को चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले के तीसरे सेट में सिंधु ने बढ़त बनाते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। बता दें कि पीवी सिंधु न सिर्फ खेल से लोगों का दिल जीत रही हैं बल्कि फैशन और स्टाइल के मामले में भी वो किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। कमाई की बात करें तो पीवी सिंधु क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली को टक्कर देती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 8:25 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 10:37 AM IST
17
स्टाइल में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं पीवी सिंधु, कमाई में देती हैं इस टॉप क्रिकेटर को टक्कर

5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में जन्मीं पीवी सिंधु साल 2019 में फॉर्ब्‍स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की सूची में शामिल एकमात्र इंडियन थीं। वो इस सूची में 13वें नंबर पर थीं। सिंधु ने साल 2018 में 55 लाख डॉलर यानी (39 करोड़ रुपए) विज्ञापन और टूर्नामेंट में प्राइज मनी जीतकर कमाए थे।

27

पीवी सिंधु की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। वो अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा, पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन, जेबीएल, मूव, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, बूस्ट और दूसरे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन कर चुकी हैं। फॉर्ब्‍स ने उन्हें भारत की मोस्‍ट मार्केटेबल वुमंस प्लेयर भी बताया था।

37

2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापनों से कमाई के मामले में सिंधू भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ क्रिकेटर विराट कोहली से पीछे हैं। फोर्ब्‍स की लिस्‍ट के मुताबिक, पीवी सिंधु ने 2018 में 5.5 मिलियन डॉलर (40 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।  इनमें ज्यादातर कमाई विज्ञापनों से हुई। 

47

पीवी सिंधु सिर्फ बैडमिंटन ही नहीं खेलतीं बल्कि वो फैशल और स्टाइल के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। फिर चाहे कैजुअल ड्रेसिंग हो या रेड कार्पेट पर वॉक, सिंधु अपनी परफेक्ट ड्रेसिंग सेंस से फैंस का दिल जीतती आई हैं। 
 

57

कुछ महीनों पहले फैशन डिजाइनर श्रिया भूपल के फैशन शो में सिंधु शो स्टॉपर बनीं थीं। इस दौरान सिंधु ने डीप पिंक कलर की लॉन्ग स्कर्ट और पिंक कलर का फ्रिल वाला वन शोल्डर क्रॉप टॉप पहना था। इस दौरान उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को ओपन रखा था। इस अंदाज में सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 
 

67

सिंधु ने 8 साल की उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। सिंधु के पेरेंट्स वॉलीबॉल के खिलाड़ी थे लेकिन सिंधु का झुकाव बैडमिंटन की ओर ज्यादा था। इसके साथ ही वो पुलेला गोपीचंद की कामयाबी से इंस्पायर्ड थीं। सिंधु ने पुलेला गोपीचंद की अकादमी से ट्रेनिंग ली है।

77

बता दें कि सिंधु ने 2016 में हुए रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। इसके बाद 2020 में टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था। इस तरह सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। सिंधु को पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। 

ये भी देखें : 
गुलाबी रंग के लहंगे में गजब की खूबसूरत दिखी शटलर पीवी सिंधु, देखें इंडियन लुक में उनकी शानदार तस्वीरें

बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, फाइनल में चीन की खिलाड़ी को हराकर अपने नाम किया खिताब

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos