क्या है पूरा मामला
ओलपिंक विजेता सुशील कुमार पर आरोप है, कि उन्होंने अपने साथियों के मिलकर दिल्ली के मॉडल टाउन के एक फ्लैट से जबरन अमित, सोनू, भगत और सागर नाम के पहलवान को उठाया और छात्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में इनकी जमकर पिटाई की। इसमें सोनू, अमित, सागर, रविंद्र और भगत सिंह घायल हो गए। जबकि, सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि इस घटना बाद से सुशील कुमार अपने साथियों संग फरार है।