स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पहलवान रवि दाहिया (Ravi Dahiya) के पास गुरुवार को इतिहास रचने का मौका है। वह अभी देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर चुके हैं। आज अगर वो मुकाबला जीतते है, तो वो कुश्ती में ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकर सिल्वर मेडल जीता था। रवि का पहलवान बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ, उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की और अब गोल्ड जीतकर वह अपने पिता और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। आज हम आपको बताते हैं, इस पहलवान के बारे में...