बता दें कि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को भी नहीं बताया। अतनु ने कहा था कि, 'हम नहीं चाहते थे कि अन्य तीरंदाजों और हमारे साथियों को इसके बारे में पता चले, इसलिए हमने इसे निजी रखा। हमने इसे दिसंबर 2018 में सगाई के समय ही अपने रिश्ता सार्वजनिक किया।'