आखिर किस तरह दीपिका के दिल पर अतनु ने साधा सीधा निशाना, पहले हुई तकरार फिर हुआ प्यार

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्सर हमने देखा है कि जो लोग सालों तक एक साथ रहते है, एक साथ कामकाज करते है, उनका दिल एक दूसरे पर आ जाता है और वह जन्म-जन्म के साथी बन जाते हैं। कई खिलाड़ी जोड़ियां भी ऐसी हैं, जिन्होंने अपने प्लेइंग पार्टनर को अपना लाइव पार्टनर बनाया। उन्हीं में से एक है, दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और अतनु दास (Atanu Das) की जोड़ी। दोनों सिर्फ आर्चरी साथी नहीं बल्कि पति-पत्नी भी हैं। लेकिन इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तकरार से शुरू हुई इनकी लव स्टोरी  शादी के मुकाम तक पहुंची। आइए आज आपको बताते हैं, दी-दास की लव स्टोरी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 1:11 AM IST
110
आखिर किस तरह दीपिका के दिल पर अतनु ने साधा सीधा निशाना, पहले हुई तकरार फिर हुआ प्यार

अतनु दास और दीपिका कुमारी तब से एक साथी है, जब वे 2008 में जमशेदपुर में टाटा एकेडमी में बैचमेट थे। दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। अक्सर दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे।

210

कई साल तक दोनों के बीच आपस में बातचीत भी नहीं होती थी। लेकिन कहते हैं, ना जहां तकरार होती है प्यार भी वहीं होता है। कुछ ऐसा ही अतनु दास और दीपिका कुमारी के साथ हुआ। 

310

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका कुमारी ने कहा था कि 'उस समय उन्हें हिंदी नहीं आती थी, इसलिए वह मुझसे बात नहीं करते थे।' इस वजह से उन्होंने कम्युनिकेशन गैप, ईगो और गलतफहमी" का भी सामना किया।

410

भले ही दोनों ने 2016 के रियो ओलंपिक में एक साथ हिस्सा लिया हो, लेकिन फिर भी वे एक-दूसरे को डेट करने से दूर थे। दोनों के बीच उस समय से बात होना शुरू हुई जब दोनों ने एक साथ मिलकर भारत को फाइनल्स तक पहुंचाया था।

510

दरअसल, वर्ल्ड कप 2017 में दीपिका और अतनु की जोड़ी फाइनल तक पहुंची, लेकिन कोरिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद धीरे-धीरे फिर से उनकी दोस्ती हो गई और दोनों को पता ही नहीं चला की वह एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं। 

610

अतनु दास ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वर्ल्ड कप के बाद हम एक साथ शॉपिंग करने गए और हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग हुई। इस दौरान हमने हमारी सभी गलतफहमियों, शंकाओं और मतभेदों को दूर किया गया।'

710

साल 2018 में दीपिका कुमारी और अतनु दास ने शादी का फैसला किया और सगाई कर ली। लेकिन शादी के लिए उन्हें 2 साल इंतजार करना पड़ा, क्योंकि शुरू में दीपिका के परिवार वाले दोनों के रिश्तो को मानने को तैयार नहीं थे। बाद में उनके घर वाले मान गए।

810

बता दें कि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को भी नहीं बताया। अतनु ने कहा था कि, 'हम नहीं चाहते थे कि अन्य तीरंदाजों और हमारे साथियों को इसके बारे में पता चले, इसलिए हमने इसे निजी रखा। हमने इसे दिसंबर 2018 में सगाई के समय ही अपने रिश्ता सार्वजनिक किया।'

910

इसके बाद अतनु दास और दीपिका कुमारी ने 2020 में टोक्यो ओलंपिक के बाद शादी करने की प्लानिंग की थी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते टोक्यो ओलंपिक 2020 एक साल स्थगित किया गया। जिसके बाद अतनु और दीपिका ने पिछले साल 30 जून 2020 को शादी कर ली।

1010

दीपिका कुमारी और अतनु दास ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले पहले भारतीय कपल है और ओलंपिक में एक साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले केवल दूसरे विवाहित जोड़े हैं। 1972 के ओलंपिक में वेस पेस और उनकी पत्नी पहले नंबर पर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos