स्पोर्ट्स डेस्क : सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) एक भारतीय पेशेवर पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक 2020 के पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के फाइनल (Badminton SL4 final) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वह पुरुष एकल में दुनिया में नंबर 2 खिलाड़ी होने के साथ ही उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी भी हैं। आज अपनी जीत से अपने नाम को लोहा मनवा चुके सुहास के लिए एक IAS अफसर से लेकर पैरालंपिक खेलों तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें बचपन से लेकर अबतक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आइए आज हम आपको बताते हैं, इनके बारे में....