सुमित अंतिल का जन्म 7 जून 1998 को हरियाणा के सोनीपत में एक सामान्य परिवार में हुआ। उनके घर में माता-पिता के अलावा चार-भाई बहन भी थे। लेकिन इस एथलीट की जिंदगी बचपन से ही मुश्किलों से भरी थी। 7 साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया उठ गया। दरअसल, सुमित के पिता रामकुमार एयर फोर्स में तैनात थे और बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।