प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। चेतना शर्मा ने सचिन सोनागे, लवकुश, आर्यन और मनीष चार प्रमुख पुरुष प्रतिभागियों को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार जीतने की चुनौती दी। ये चारों प्रतियोगी केवल चेतना का हाथ हिला सके और असम के इस पहलवान ने हर मैच को आसानी से जीत लिया। बाद में उन्हें अल्मास उन्नु सलना ने चुनौती दी।अल्मास उन्नु सलना महिला प्रतिभागियों में फाइनलिस्ट थीं। लेकिन उन्हें भी हार का सामना कपरना पड़ा।