WWE में आया एक और खली: माथे पर तिलक, कांधे पर गमछा, देखें यूपी के बाबा रिंकू सिंह का स्वैग

स्पोर्ट्स डेस्क : जब भी हम WWE में भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन की बात करते हैं तो हमारे जहन में सबसे पहले द ग्रेट इंडियन खली का नाम आता है, जिन्होंने इस मंच पर भारत का परचम लहराया। अब इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एक और भारतीय पहलवान डब्ल्यूडब्ल्यूई के मंच पर अपनी जीत का परचम लहरा रहा है। हाल ही में यूपी के भदोही जिले का एक बाबा इस समय WWE में तहलका मचा रहा है और डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में रिंकू सिंह (Rinku Singh) शानदार प्रदर्शन कर रहा हैं। हर कोई इस युवा पहलवान के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं रिंकू सिंह की पहलवानी की वो तस्वीरें जिसमें वह भगवा गमछा डाले और माथे पर तिलक लगाए पहलवानी करते नजर आ रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2022 8:59 AM IST

18
WWE में आया एक और खली: माथे पर तिलक, कांधे पर गमछा, देखें यूपी के बाबा रिंकू सिंह का स्वैग

रिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुआ था। वह एक भारतीय पेशेवर पहलवान और पूर्व पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने  WWE रॉ में डेब्यू किया।
 

28

अपनी पहली रेसलिंग में ही उन्होंने रिंग में रेस्लर रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक मिस्टीरियो को जमकर पीटा। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
 

38

WWE की रिंग में वीर महान (Veer mahan) के नाम से फेमस रिंकू 2008 के रियलिटी टेलीविजन शो द मिलियन डॉलर आर्म पर पिचिंग प्रतियोगिता के विजेता रह चुके है और उनपर डिज्नी ने द मिलियन डॉलर आर्म नामक फिल्म भी बनाई थी।

48

इतना ही नहीं रिंकू सिंह पेशेवर बेसबॉल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे और उन्होंने सिंगल-ए स्तर तक पहुंचते हुए कई बेसबॉल प्रतियोगिताएं जीती है।

58

रिंकू के पहलवान बनने का सफर कई मुश्किलों से भरा हुआ था। वह नौ भाई-बहनों में से एक थे, जो सभी भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र में स्थित होलपुर गांव में के एक कमरे के घर में रहते थे। उनके पिता ब्रह्मदीन ट्रक चलाकर अपने बच्चों का पेट भरते थे।  
 

68

रिंकू ने बचपन में भाला फेंक और क्रिकेट भी खेला और वह एक जूनियर राष्ट्रीय भाला पदक विजेता भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बेसबॉल खेलने शुरू किया। लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।
 

78

छह फीट तीन इंच लंबे और बॉडी बिल्डर रिंकू ने अप्रैल 2017 में डब्ल्यूडब्ल्यूई सिलेक्शन ट्रेनिंग में भाग लिया था। उसके बाद 2020 में उन्होंने कनाडा की ईवर राइज के दो पहलवानों को पटकनी दे दी।
 

88

आज रिंकू सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। उनके इंस्टाग्राम पेज पर उनकी पहलवानी की कई सारी तस्वीरें मौजूद है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos