ग्वालियर में प्रो पंजा लीग का आयोजन, चैंपियंस ने छात्रों को दिया 50 हजार रुपए जीतने का चैलेंज

स्पोर्ट्स डेस्क. प्रो पांजा लीग के 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' सचिन गोया ने मंगलवार को ग्वालियर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान पहुंचे। यहां चार बार के राष्ट्रीय चैंपियन और प्रो पांजा लीग 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' के सचिन गोयल ने छात्रों को 50 हजार रुपए जीतने का मौका दिया है। इस दौरान कई छात्रों ने आर्म-रेसलिंग मुकाबलों की एक श्रृंखला में ग्वालियर के स्टार एथलीट को चुनौती दी। इस दौरान एलएनआईपीई के कुलपति विवेक पांडे, विभागाध्यक्ष डॉ आशीष फुलकर और रेफरी राजीव राजावत मौजूद थे। आइए देखते हैं इस इवेंट की कुछ फोटो। 

Pawan Tiwari | Published : Apr 12, 2022 12:07 PM IST / Updated: Apr 12 2022, 05:40 PM IST
15
ग्वालियर में प्रो पंजा लीग का आयोजन, चैंपियंस ने छात्रों को दिया 50 हजार रुपए जीतने का चैलेंज

इस प्रतियोगिता में कई छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कई छात्रों ने सचिन को कड़ी टक्कर दी। लेकिन कोई भी छात्र उन्हें हारा नहीं पाया।

25

 सचिन ने टेबल पर अपना दबदबा जारी रखा। इस आयोजन ने युवाओं में आर्म कुश्ती के बारे में प्रेरणा ली। परवीन डबास और प्रीति झंगियानी ने छात्रों को परिसर में एक टेबल देने की घोषणा की। ताकि छात्र प्रशिक्षण कर सकें। 

35

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रो पांजा लीग की सह-मालिक प्रीति झंगियानी ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के स्वागत का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम हमारी मेजबानी करने के लिए प्रतिष्ठित एलएनआईपीई विश्वविद्यालय में विवेक पांडे जी का धन्यवाद।

45

उन्होंने कहा कि खेल के लिए छात्रों के जुनून को देखकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि ग्वालियर भारत में उभरते आर्म-पहलवानों का एक प्रमुख केन्द्र बन गया है।

 

 

55

प्रो पांजा लीग की सह-मालिक प्रीति झंगियानी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भविष्य में एलएनआईपीई और ग्वालियर शहर के कई आर्म-पहलवान आएंगे।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos